Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद सूबे की सियासत में एक नया ट्रेंड साफ़ दिखाई दिया है। बीते पांच वर्षों में सत्ता और रणनीति की बिसात पर ‘पार्टी बदलो’ खेल ने रफ्तार पकड़ ली है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में कुल 17 विधायक अपनी मूल पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। सबसे बड़ा राजनीतिक लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला है, जिसने सबसे ज्यादा विधायकों को अपने खेमे में लाने में सफलता पाई।
कौन गया, कौन आया?
रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने इस दौरान तीन अलग-अलग पार्टियों से कुल सात विधायकों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें राजद और कांग्रेस के दो-दो विधायक शामिल हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने भी हाथ खाली नहीं रखा। दोनों ही दलों ने पांच-पांच विधायक अन्य पार्टियों से अपने पक्ष में किए।
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में राजद के भारद बिंद और संगीता कुमारी के साथ कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव का नाम प्रमुख है। दूसरी तरफ, राजद ने एआईएमआईएम के चार विधायक मोहम्मद इज़हार असफी, मोहम्मद अंजार नईमी, शाहनवाज और सैयद रुकनुद्दीन अहमद को अपने साथ जोड़ा। जदयू की बीमार भारती भी राजद का दामन थाम चुकी हैं।
वहीं, जदयू ने राजद के चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव के साथ-साथ बसपा के मोहम्मद ज़मा खान और लोजपा के राज कुमार सिंह को अपने पक्ष में कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि राजद ने सबसे अधिक पांच विधायक खो दिए। इसके उलट, भाजपा और भाकपा (माले) जैसे दलों से किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी।
सत्र, सवाल और विधेयक: क्या रही विधानसभा की कार्यशैली?
ADR की रिपोर्ट ने केवल दलबदल पर ही नहीं, विधानसभा की कार्यशैली पर भी प्रकाश डाला है। नवंबर 2020 से जुलाई 2025 तक कुल 15 सत्र आयोजित हुए, जिनमें 146 बैठकें हुईं। यानी औसतन हर साल विधानसभा महज़ 29 दिन ही बैठी। इनमें दूसरा और पाँचवां सत्र सबसे व्यस्त रहे, जिनमें 22-22 बैठकें हुईं।
इन पाँच वर्षों के दौरान कुल 22,505 प्रश्न सदन में पूछे गए। सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले विधायकों में भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद (275 प्रश्न) और कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह (231 प्रश्न) शामिल हैं। वहीं, कुल 99 विधेयक इस अवधि में पेश किए गए, और चौंकाने वाली बात यह रही कि सभी विधेयक उसी दिन पारित भी कर दिए गए।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)