img

Up Kiran, Digital Desk: सोचिए एक शख्स सुबह से शाम तक बाइक चलाकर मुश्किल से परिवार पालता हो और उसके बैंक खाते में 331 करोड़ रुपये पड़े हों। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि असल जिंदगी का मामला है जिसने प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों को भी हिला कर रख दिया।

खाते में आए पैसे और मालिक को पता तक नहीं

राजस्थान में रहने वाले इस बाइक टैक्सी ड्राइवर के पास दो कमरे की छोटी सी झोपड़ी है। दिन भर सवारी ढोता है और शाम को थका हारा घर लौटता है। जब ED की टीम उसके घर पहुंची तो वह खुद हैरान रह गया। पूछताछ में उसने साफ कहा कि उसे पता ही नहीं था कि उसके खाते में इतना पैसा आया है। ना उसे पासबुक देखने की आदत थी और ना ही मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करता था।

म्यूल अकाउंट कैसे बनता है बिचारा कंगाल

जांच में सामने आया कि अपराधी गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैंक खाते खोलते हैं। फिर उन खातों से करोड़ों का काला धन इधर-उधर घुमाया जाता है। इस ड्राइवर का खाता भी ऐसा ही एक म्यूल अकाउंट निकला। सिर्फ आठ महीनों में यानी 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 तक उसके खाते में 331.36 करोड़ रुपये आए और निकल भी गए।

गुजरात के नेता की शाही शादी में उड़ा एक करोड़

इसी खाते से उदयपुर में हुई एक शानदार शादी पर पूरे एक करोड़ रुपये खर्च किए गए। यह शादी गुजरात की एक राष्ट्रीय पार्टी के युवा नेता से जुड़ी थी। ED अब उस नेता को जल्द ही नोटिस भेजने वाली है। जांच का दायरा अब राजस्थान से गुजरात तक फैल चुका है।

1xBet सट्टेबाजी का पुराना कनेक्शन

यह पूरा पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा हुआ है। इसी केस में कुछ दिन पहले ED ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की थी। अब पता चल रहा है कि सट्टेबाजी का काला धन कितने अजीब रास्तों से सफेद हो रहा था।

गरीबों का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं अपराधी

यह मामला सिर्फ एक ड्राइवर की कहानी नहीं है। देश भर में हजारों गरीब और अनपढ़ लोग ऐसे म्यूल अकाउंट के शिकार बन रहे हैं। कई बार तो उन्हें बाद में जेल भी हो जाती है जबकि असली अपराधी आराम से घूमते रहते हैं। ED ने इस बार साफ कहा है कि वह असली मास्टरमाइंड तक पहुंचकर रहेगी।