img

Up Kiran, Digital Desk: कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। TKR की इस शानदार जीत के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और एलेक्स हेल्स, जिनकी आतिशी पारियों ने गयाना के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं।

पूरन और हेल्स ने मचाया गदर

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी TKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज़ पर आए निकोलस पूरन और एलेक्स हेल्स ने मोर्चा संभाला और ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की कि गयाना की टीम बस देखती रह गई। दोनों ने मिलकर सिर्फ 62 गेंदों पर 130 रनों की तूफानी साझेदारी की।

पूरन ने तो मानो गेंद को खिलौना समझ लिया था। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 77 रन ठोक दिए। दूसरी तरफ, एलेक्स हेल्स ने भी 34 गेंदों पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इन दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत TKR ने लक्ष्य को आसानी से 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

स्पिनर्स ने कसी नकेल: इससे पहले, TKR के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। गयाना की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन TKR के स्पिनर्स के आगे उनके बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। अकील होसेन और वकार सलाम खान की फिरकी ने गयाना के बल्लेबाज़ों को खूब नचाया। अकील ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए, जबकि वकार ने 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। आंद्रे रसल ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए।