Up kiran,Digital Desk : अनिल कपूर उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिनकी फिटनेस और एनर्जी आज भी लोगों को हैरान कर देती है। 69 साल की उम्र में भी वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और नए-नए एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। अब अनिल कपूर ने साउथ सिनेमा में एक बार फिर कदम रख दिया है। इस बार वह जूनियर एनटीआर के साथ एक बड़ी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इसकी पुष्टि खुद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए की है।
इंस्टाग्राम स्टोरी से किया फिल्म का खुलासा
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ड्रैगन’ का हिस्सा हैं। इस फिल्म में लीड रोल जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं। अनिल कपूर ने अपनी स्टोरी में एक आईएमडीबी लिस्ट की तस्वीर शेयर की, जिसमें ‘ड्रैगन’ को साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना गया है।
इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर के साथ-साथ अनिल कपूर का नाम भी साफ नजर आ रहा है। स्टोरी के साथ अनिल कपूर ने लिखा,
“एक आ चुकी है और बाकी दो लाइन में हैं।”
उनके इस कैप्शन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में अनिल कपूर साउथ इंडस्ट्री की दो और फिल्मों में नजर आ सकते हैं या फिर जल्द ही उनकी नई फिल्मों की घोषणा हो सकती है।
फिल्म में रुक्मिणी वसंत और टोविनो थॉमस भी शामिल
‘केजीएफ’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ रुक्मिणी वसंत और टोविनो थॉमस भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अब अनिल कपूर के नाम की पुष्टि के बाद फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
प्रशांत नील की फिल्मों का स्केल और दमदार कहानी पहले से ही चर्चा में रहती है, ऐसे में ‘ड्रैगन’ को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
‘वॉर 2’ के बाद फिर जूनियर एनटीआर के साथ अनिल कपूर
अगर अनिल कपूर के हालिया काम की बात करें तो वह आखिरी बार यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में थे। अब ‘वॉर 2’ के बाद एक बार फिर अनिल कपूर और जूनियर एनटीआर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार साउथ सिनेमा के बड़े प्रोजेक्ट में।
गौरतलब है कि अनिल कपूर ने साल 1980 में तेलुगु फिल्म ‘वंश वृक्षम्’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में ‘ड्रैगन’ के जरिए उनकी तेलुगु सिनेमा में वापसी को एक खास पल माना जा रहा है।

_1186244670_100x75.png)
_1368607442_100x75.png)
_68068861_100x75.png)
_863943578_100x75.png)