
आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 18 अप्रैल को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी नजर आएंगी, क्योंकि दोनों ने अपने-अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है।
RCB और PBKS का हालिया प्रदर्शन
बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घरेलू मैदान पर 9 विकेट से हराया, जो इस सीजन की उनकी सबसे बड़ी जीतों में से एक रही।
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लो-स्कोरिंग मुकाबले में 16 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की।
RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अब तक 33 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी हैं:
RCB ने 16 मुकाबले जीते
PBKS ने 17 मुकाबले जीते
यानि, पंजाब किंग्स को मामूली बढ़त हासिल है, लेकिन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरपूर रहा है।
पिछले पांच मुकाबलों के नतीजे
RCB ने जीता – 60 रन से
RCB ने जीता – 4 विकेट से
RCB ने जीता – 24 रन से
PBKS ने जीता – 54 रन से
PBKS ने जीता – 5 विकेट से
इस हिसाब से पिछले तीन मुकाबलों में RCB का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पंजाब ने भी वापसी की है।
पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमों की स्थिति
RCB (कप्तान: रजत पाटीदार) – 6 में से 4 मैच जीते, 8 अंक, तीसरे स्थान पर
PBKS (कप्तान: श्रेयस अय्यर) – 6 में से 4 जीत, 8 अंक, चौथे स्थान पर
नेट रन रेट के कारण RCB को थोड़ा सा फायदा है।
RCB vs PBKS: संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल साल्ट
विराट कोहली
देवदत्त पडिक्कल
रजत पाटीदार (कप्तान)
लियम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
टिम डेविड
क्रुणाल पांड्या
भुवनेश्वर कुमार
जोश हेजलवुड
यश दयाल
सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स:
प्रियांश आर्या
प्रभसिमरन सिंह
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
नेहल वढ़ेरा
ग्लेन मैक्सवेल
शशांक सिंह
मार्को जेनसेन
जेवियर बार्टलेट
अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल
--Advertisement--