img

Up Kiran,Digital Desk: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का सफर इस वक्त नाजुक मोड़ पर खड़ा है। पिछले तीन मैचों में जीत के करीब पहुंचकर भी शिकस्त झेलने के बाद अब उनके पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है। समीकरण ऐसा है कि उन्हें अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे और इसकी शुरुआत सोमवार की रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से होगी।

उधर गुजरात टाइटन्स की टीम पिछले एक हफ्ते से मैदान से दूर है। उन्हें उम्मीद होगी कि यह ब्रेक उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा और वे 'गुलाबी नगरी' में उतरते ही अपनी लय में लौट आएंगे। टाइटन्स अंक तालिका में मजबूत स्थिति में हैं और उनका लक्ष्य इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करना होगा।

संजू सैमसन पर सस्पेंस रॉयल्स को चाहिए 'कूल' माइंड

राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ी खबर यह है कि कप्तान संजू सैमसन के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ी राहत होगी। पिछले तीन मैचों में लगातार रन-चेज करते हुए रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दबाव में आकर गलत शॉट खेले और मैच गंवा दिए। ऐसे में सैमसन का अनुभव और शांत स्वभाव टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में रॉयल्स की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई थी खासकर आकाश मधवाल का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच में उन्हें बाहर बैठाकर किसी और गेंदबाज को मौका दे सकता है। वहीं पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर ने जरूर अच्छी शुरुआत दी थी और उनसे इस मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टाइटन्स को उम्मीद 'औसत' न बिगाड़े खेल!

गुजरात टाइटन्स की टीम इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण में पहुंचने पर 'औसत' का नियम उनके खिलाफ न जाए। अभी तक तो सब कुछ उनके पक्ष में ही नजर आ रहा है। हर दांव हर मौका उनके लिए सफल साबित हुआ है। टाइटन्स का लक्ष्य इस मैच को जीतकर 14 अंकों के आंकड़े तक पहुंचना होगा जो प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की कर देगा।

आईपीएल 2025 मैच 47 आरआर बनाम जीटी के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम

यशस्वी जयसवाल
जोस बटलर (विकेटकीपर)
नितीश राणा
रियान पराग (कप्तान)
शेरफेन रदरफोर्ड
राशिद खान
आर साई किशोर
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा (उपकप्तान)
वानिंदु हसरंगा
जोफ्रा आर्चर

--Advertisement--