10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची रोहित शर्मा एंड टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। बीते कल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले को उन्होंने 6 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
इसी बीच रोहित शर्मा का इमोशनल होते हुए एक वीडियो सामने आया है. रोहित का वीडियो तो सभी ने देखा है, मगर उसी वीडियो में राहुल द्रविड़ का भी कुछ सेकेंड का वीडियो है, जिसे देखकर हर भारतीय को दुख होगा.
भारतीय टीम के मिस्टर डिपेंडेबल से लेकर एनसीए और फिर कोच तक राहुल द्रविड़ ने हर जगह अपना 100 फीसदी दिया है. हालाँकि, द्रविड़ उस सफलता का स्वाद नहीं चख पाए जिसके वे हमेशा से हकदार थे और एक बार फिर दुःखी हुए हैं।
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में भारत के कोच बने। उनकी कोचिंग में टीम को अच्छा मार्गदर्शन मिला और टीम ने देश और विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया तीन बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण तक पहुंची, लेकिन खिताब के काफी करीब पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम चैंपियन बनने में नाकाम रही।
आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप हारने के बाद अब राहुल द्रविड़ को टूटे दिल से अलविदा कहना होगा. दरअसल, राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए था. विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल ख़त्म हो गया है. ऐसे में बीसीसीआई अब नए कोच की तलाश में है.
--Advertisement--