img

देश में आगामी लोकसभा इलेक्शन का आगाज हो चुका है। ऐसे में समस्त कैंडिडेट्स अपना पर्चा भर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को लोकसभा इलेक्शन के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस नेता के पास न तो खुद की गाड़ी है और न ही घर। फिर भी वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति है।

चुनावी हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास फिलहाल कैश के तौर पर सिर्फ 55 हजार रुपए हैं। वहीं कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में ₹26,25,157 जमा है। हर साल उनकी कमाई ₹1 करोड़ से अधिक की है। वित्त वर्ष 2 हज़ार 22 23 की बात की जाए तो इस एक साल के दौरान राहुल गांधी की कुल आय ₹1,02,78,680 रही।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की पिछले पांच साल में संपत्ति में करीब पांच करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस नेता के पास खुद की कोई गाड़ी और घर नहीं है। हालांकि गुरुग्राम में उनके नाम पर दो कमर्शियल बिल्डिंग है। इनकी कीमत ₹9 करोड़ से ज्यादा है। राहुल के पास दिल्ली के महरौली में दो खेती की जमीनें हैं। वो उनकी बहन प्रियंका गांधी इस जमीन की ज्वाइंट मालिक हैं। ये जमीनें 2.3, चार, छह और 1.432 एकड़ की है। उन्हें ये जमीन विरासत में मिली है। 

--Advertisement--