यूपी किरण डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस को जारी नोटिस बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इससे पहले कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया गया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आयकर विभाग और ईडी की कार्रवाइयों को ‘कर आतंकवाद’ (टैक्स टेररिज्म) की संज्ञा दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। राहुल गांधी ने इसके साथ ही अपना एक वीडियो भी शेयर किया है।
इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर ये इन्स्टिट्यूशन से अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती है तो ये नहीं होता। तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं ये फिर से कभी नहीं होगा। तो उनको भी सोचना चाहिए।
--Advertisement--