img

Train cancelled: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों को 4-5 दिनों के लिए रद्द कर दिया है, जबकि कई अन्य के मार्ग में जरूरी कारणों से परिवर्तन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने कहा कि पूर्व मध्य क्षेत्र से गुजरने वाली 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

कैंसिल हैं ये रेलगाड़ियां ?

55098 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर - 23 से 28 फरवरी तक
05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल - 24 फरवरी को 
19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 24 से 28 फरवरी तक
55097 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर - 24 फरवरी से 01 मार्च तक 
19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस - 26 फरवरी तक
05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 26 फरवरी को 
03350 दानापुर-सहरसा स्पेशल- 27 और 28 फरवरी को 
03349 सहरसा-दानापुर स्पेशल- 27 और 28 फरवरी को

डायवर्ट की गई हैं ये रेलगाड़ियां

11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 26 फरवरी को पुणे से रवाना होगी 
25 एवं 26 फरवरी को लोकमान्य तिलक से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस
25 एवं 26 फरवरी को  जयनगर से प्रस्थान करने वाली 11062  जयनगर -  लोकमान्य  तिलक पवन एक्सप्रेस 
ट्रेन नं. 26 फरवरी को रांची से खुलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 फरवरी को दरभंगा से रवाना होगी
वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी) बीना-इटारसी होकर चलने वाली ट्रेनें
इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी होकर चलने वाली ट्रेनें
वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलने वाली ट्रेन