रेलवे ने दी एक और राहत, रामनगर से लखनऊ तक हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

img

गर्मी की छुट्टी को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा अलग अलग जगह से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस वक्त स्पेशल ट्रेन की रामनगर की जनता को भी सौगात मिली है।

रेलवे विभाग के द्वारा 26 अप्रैल से 29 जून तक दो माह के लिए रामनगर से लखनऊ को हफ्ते में दो दिन ये विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। रामनगर से ये रेल हफ्ते में शुक्रवार और शनिवार को सवेरे सवा 09:00 बजे ट्रेन संख्या 05043 रामनगर से लखनऊ के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन शाम को सवा सात पर लखनऊ पहुंचेगी।

उसी रात रेल नंबर 05044 रात सवा नौ पर लखनऊ से रामनगर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह सवा सात पर रामनगर पहुंची। रामनगर के लोगों ने सप्ताह में दो दिन रामनगर से लखनऊ चलने वाली रेलगाड़ी के लिए अधिकारियों को आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर रामनगर के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा और पूर्व में भी ये रेल चलाई जाती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई।

लोगों का ये भी कहना है कि रामनगर के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा और इसके साथ ही जो श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं उनको भी इस रेल का लाभ मिलेगा। लखनऊ से सीधे अयोध्या के लिए भी ट्रेन का सफर आसान होगा। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि वह सरकार से संबंधित विभाग के अफसरों से इस ट्रेन को रामनगर से नियमित रूप से चलाने की मांग करेंगे। 

Related News