
पूर्वोत्तर रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। गोरखपुर जंक्शन, कुसुम्ही, गोरखपुर कैंट और डोमिनगढ़ स्टेशनों के बीच तीसरे ट्रैक के निर्माण कार्य के चलते पहले से रद्द या डायवर्ट की गई कई ट्रेनें अब फिर से बहाल कर दी गई हैं। हालांकि, इनमें से कुछ रेलगाड़ियां बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी, जिसकी जानकारी रेलवे ने जारी कर दी है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से लेकर मई के पहले सप्ताह तक कई ट्रेनों का संचालन रूट परिवर्तन के साथ किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगी। आइए जानते हैं किस रेलगाड़ी का रूट बदला गया है और कौन-सी ट्रेनें अपने तय मार्ग से चलेंगी।
रूट बदली गई ट्रेनें
15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
16 अप्रैल से 2 मई तक
नया रूट: मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-कानपुर सेंट्रल
15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
16 से 28 अप्रैल तक
निर्धारित रूट: बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-सीवान
15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (2 मई को)
बदला हुआ रूट: मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-कानपुर सेंट्रल
19409 साबरमती-गोरखपुर (17 व 19 अप्रैल)
लखनऊ-गोंडा-बस्ती होकर
19410 गोरखपुर-साबरमती (19 व 21 अप्रैल)
गोंडा-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल होकर
19409 साबरमती-गोरखपुर (24, 26 अप्रैल, 1 मई)
चार घंटे लेट
कानपुर-लखनऊ-गोंडा होकर केवल बस्ती तक जाएगी
19410 गोरखपुर-साबरमती (26, 28 अप्रैल, 3 मई)
बस्ती से गोंडा-लखनऊ-कानपुर होकर चलेगी
बहाल की गई ट्रेनें (निर्धारित रूट से)
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर: 10, 11, 24 अप्रैल, 1 मई
14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस: 20, 27 अप्रैल
15655 कामाख्या-वैष्णो देवी कटरा: 20 अप्रैल
12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 22, 25, 26, 27 अप्रैल, 2 मई
15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा: 24 अप्रैल
12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 26 अप्रैल, 2 मई
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़: 25 अप्रैल
12554 राजधानी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस: 26 अप्रैल, 1 व 2 मई
12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस: 25 अप्रैल
15651/15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस: 28 व 30 अप्रैल
14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस: 2 मई
15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस: 24 अप्रैल से 2 मई तक
14673 जयनगर-अमृत सर: 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल, 1 व 3 म ई
15280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा: 2 मई
19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस: 19 व 20 अप्रैल