img

त्योहारों के मौके पर बिहार आने के लिए लोगों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है। रोजाना चलने वाली रेलगाड़ियों में सीटें महीनों पहले ही फुल हो गईं। लोगों के हुजूम को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पंजाब सहित अन्य जगहों से बिहार के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू की हैं। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के बीच भी एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार को आनंद विहार से दिन में 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी। ये रेलगाड़ी अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

फिरोजपुर से पटना व जम्मू से बरौनी के लिए रेलगाड़ी

ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक हर शुक्रवार को बरौनी से शाम 3.15 बजे प्रस्थान कर अलग अलग स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करेगी।

मुंबई से बिहार आने के लिए यहां देखें

रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्यहर गुरुवार तथा समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को रात सवा नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को रात 11.20 बजे खुलकर संडे सवेरे 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

 

--Advertisement--