img

Holi Special Trains: होली का पर्व नजदीक आते ही यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगती है। प्रति वर्ष त्योहारी सीजन में ट्रेनों में आरक्षण की समस्या और भीड़भाड़ आम हो जाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

रेलवे ने साबरमती, हरिद्वार, हिसार, पुणे और दिल्ली सराय सहित कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। आइए जानते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज।

यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है। गाड़ी संख्या 09425 साबरमती से हरिद्वार के बीच 09 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक संचालित होगी। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को शाम  17:20 बजे साबरमती से रवाना होकर, अगले दिन शाम  17:00 बजे हरिद्वार  पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की  जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार से 10 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक शुक्रवार और सोमवार को रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 22:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 2 सामान्य कोच और 2 गार्ड कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।