img

holi special train: बढ़ते यात्रीभार और लंबी वेटिंग लिस्ट की शिकायत को देखते हुए रेलवे ने खातीपुरा से मुंबई और वलसाड के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन खास ट्रेनों का संचालन मार्च माह में सीमित ट्रिप्स के लिए किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और भारी भरकम भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

खातीपुरा-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (6 मार्च - 27 मार्च)

रेलवे अफसरों के मुताबिक, 6 मार्च से 27 मार्च तक (कुल 4 ट्रिप) वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ये गाड़ी वलसाड से हर गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। रिटर्न में खातीपुरा-वलसाड स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) संचालित होगी। ये रेल हर शुक्रवार शाम 7:05 बजे खातीपुरा से रवाना होकर शनिवार दोपहर 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

रूट और प्रमुख ठहराव

इस गाड़ी का ठहराव उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर में होगा।

मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (3 मार्च - 29 मार्च)

बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा- मुंबई सेंट्रल के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मुंबई सेंट्रल से: ये ट्रेन 3 मार्च से 29 मार्च तक (कुल 12 ट्रिप) संचालित होगी। हर सोमवार, बुधवार और शनिवार रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा से वापसी में ये गाड़ी 4 मार्च से 30 मार्च तक (कुल 12 ट्रिप) चलेगी। हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7:05 बजे खातीपुरा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

मार्ग और प्रमुख ठहराव

ये रेलगाड़ी बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आनंद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

 

--Advertisement--