img

देशभर में कड़ाके सर्दी जारी है। तो वहीं राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में तीन दिन तक बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में सात जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके एक्टिव होने से कोहरे से राहत मिलेगी और बर्फीली हवा भी कम हो जाएगी।

राजधानी जयपुर में सवेरे सूरज चढ़ने के साथ ही कोहरा छट गया। आज सबसे कम टेम्परेचर माउंट आबू में 0.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालोर के एरिया में मौसम साफ रहा और यहां धूप खिली।

विशेषज्ञों ने बताया कि सात जनवरी से उदयपुर, कोटा संभाग में बादल छाटने लगेंगे। कहीं-कहीं बारिश होगी। इस सिस्टम का सर्वाधिक असर आठ जनवरी को होगा। आठ जनवरी को इस सिस्टम का असर साउथ के अलावा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में भी देखने को मिलेगा। इस दिन जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली और सिरोही-जालोर में बादल छाने के साथ-साथ कई जगह बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर ओला गिरने का अनुमान है।

 

--Advertisement--