img

यूपी में बीते काफी दिनों से कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभसपा) के हेड ओमप्रकाश राजभर निरंतर दावा कर रहे हैं कि उन्हें योगी कैबिनेट में जगह मिलेगी. इस मामले में वह कई बार तारीखें भी दे चुके हैं। उन्होंने कल एक बार फिर कहा कि ऐसे में अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो ओमप्रकाश राजभर अवश्य ही मंत्री बनेंगे।

राजभर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संडे को संभल पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मंत्री बनने की इच्छा दोहराई और हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी के लिए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसा। स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वह अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे हैं. राजभर ने कहा कि वो वोट के लिए सब कुछ कर रहे हैं.

सपा पर तंज कसते हए कहा कि सपा को वोट देने वाले 18 प्रतिशत मुस्लिमों को भी एहसास हो गया है कि उन्होंने नफरत के अलावा कुछ नहीं दिया है. राज्य में चार बार सपा की सरकारें रहीं और पांच साल तक अखिलेश यादव सीएम रहे। अब अगर राजनीतिक भागीदारी या नौकरियों में हिस्सेदारी की बात करें तो संभल जनपद के किसी भी थाने में तुलना करें तो आपको 8 प्रतिशत यादव तो मिल जाएंगे मगर 18 फीसदी मुस्लिम वोट करते नहीं मिलेंगे।

ओमप्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ''अभी जो गठबंधन हुआ है, उसमें नीतीश, जयंत और अखिलेश यादव के सुर अलग-अलग हैं तो ऐसे में आगे कैसे बढ़ा जा सकता है.'' दिन-रात मोदी-योगी को गुलदस्ते देते हैं, मिलते हैं।"

--Advertisement--