img

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बतौर बीजेपी उम्मीदवार तीसरी बार लखनऊ से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। राजनाथ सिंह यहां से 2014 और 2019 में भी सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। वर्ष 2009 में उन्होंने गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने सुबह हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने बीजेपी राज्य मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रोड शो निकाला और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  इस दौरान हजरतगंज से जिला कलेक्ट्रेट तक जाम की स्थिति बनी रही।

गौरतलब है कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ मना जाता है। यहां से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999 और २००४ में सांसद निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2009 में इस सीट से बीजेपी के लालजी टंडन से जीत हासिल की थी। अटल बिहारी वाजपेयी
से पहले वर्ष 1989 में जनता दल के मान्धाता सिंह जनता दल के टिकट पर सांसद बने थे। पिछले चालीस साल से इस सीट पर कांग्रेस लगातार हारती रही है।

राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान कई जगह जाम लगने लगा। इसपर सीएम योगी ने खुद माइक संभाल लिया और ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराने लगे। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो  में सीएम योगी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आ रहे हैं। 
 

--Advertisement--