img

Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के राजसमंद से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दिप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें और उनके साथ मौजूद निजी सहायक तथा ड्राइवर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे हुआ। विधायक दिप्ती माहेश्वरी अपने वाहन में राजसमंद से उदयपुर की ओर लौट रही थीं, तभी उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर चीरवा टनल के पास स्थित कट पर एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के समय दिप्ती के साथ उनके निजी सहायक जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे।

टक्कर इतनी गंभीर थी कि तीनों को गंभीर चोटें आईं। विधायक दिप्ती माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनके पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि निजी सहायक जय को सिर में चोटें आई हैं, जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हैं।

बताया जा रहा है कि टक्कर लेने वाली गाड़ी गुजरात नंबर प्लेट की थी और उसका चालक कट पर टर्न लेने के दौरान उनकी कार से टकरा गया। हादसे के बाद तीनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

राजनीति के जानकार बताते हैं कि दिप्ती माहेश्वरी की राजनीति में यात्रा अपने परिवार की विरासत से जुड़ी हुई है। दिवंगत किरण माहेश्वरी, जो राजस्थान की राजनीति में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी थीं, का कोरोना के दौरान निधन हुआ था। इसके बाद राजसमंद उपचुनाव में बीजेपी ने किरण की बेटी दिप्ती को मैदान में उतारा, और उन्होंने विजयी होकर अपनी पहली विधानसभा सीट हासिल की। 2023 के चुनाव में फिर से उन्हें पार्टी ने मौका दिया और वे दूसरी बार राजसमंद से विधायक बनीं।

इस हादसे के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है। राजसमंद की राजनीतिक गलियारों में भी विधायक के स्वस्थ होने की खबर को लेकर चिंता का माहौल है।