img

Champions Trophy 2025 Final: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को प्रबल दावेदार बताया है, मगर उन्होंने साफ किया कि मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम बेहद मजबूत है।

आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि यदि कोई टीम भारत को हरा सकती है, तो वह न्यूजीलैंड है। भारत फाइनल में पहुंचने तक अपराजेय रहा है, मगर उसे अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि न्यूजीलैंड भी शानदार फॉर्म में है।

रोहित सेना ने अब तक के सभी मैच दुबई में खेले हैं और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड ने ग्रुप चरण में भारत से हारने के बाद शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी। दोनों टीमें इससे पहले 2000 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ी थीं, जहां न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड के कप्तान की स्थिरता और संयम की तारीफ करते हुए शास्त्री ने उन्हें 'संत की तरह शांत' करार दिया। शास्त्री ने उन्हें 'बुद्धिमान कप्तान' बताया, जिनकी कप्तानी का टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

शास्त्री के अनुसार, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कोई ऑलराउंडर ही प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है। उन्होंने भारत से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा और न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स को सबसे संभावित विजेता बताया।