
Railway ALP Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ा मौका लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे; ऑफलाइन या अन्य किसी तरीके से भेजे गए फॉर्म अमान्य होंगे।
जानें योग्यता और आवेदन शुल्क के बारे में
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI, डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।
जनरल, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। तो वहीं SC, ST, PwBD और पूर्व सैनिकों के लिए 250 रुपये निर्धारित है। शुल्क जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों- CBT-1, CBT-2 और कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)—के आधार पर होगा। इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।
खुद से ऐसे करें अप्लाई
RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ALP भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर फॉर्म भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
भरे गए फॉर्म की प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।