img

Up Kiran, Digital Desk: अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली पूरे भवन गांव में बुधवार देर शाम हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। खेत में जहरीली दवा डालने के विवाद ने ऐसा रूप लिया कि देवर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ियों से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरा परिवार मौके से फरार हो गया।

खेत में कीटनाशक से विवाद बना खूनी संघर्ष

गांव के रहने वाले रामराज उर्फ़ राजू पासी (36 वर्ष) को तीन दिन पहले अपने खेत में कीटनाशक डाले जाने पर शक था। उसका संदेह अपने ही भतीजे आकाश (20 वर्ष) पर गया। बुधवार को जब आकाश अपनी मां रामा (45 वर्ष) के साथ खेत में मौजूद था, तभी रामराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी परिवार समेत फरार

हत्या को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी रामराज, उसकी पत्नी राम लली, बेटियां निका (16 वर्ष), मधु (14 वर्ष) और बेटा चंदबाबू (10 वर्ष) गांव से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सीओ, एसएचओ विवेक सिंह समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मुसाफिरखाना सीएचसी भिजवाया।

परिजनों का आरोप

मृतका के भाई जगराम ने पुलिस को दिए बयान में कहा, “मेरी बहन और मेरे भांजे की हत्या रामराज और उसके परिजनों ने मिलकर की है।”

--Advertisement--