Up Kiran, Digital Desk: बिहार में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी और जनता से किए वादों को न निभाने का आरोप लगाया।
प्रेस वार्ता दोपहर 3 बजे हुई, जहां राजद कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ मौजूद रही। चौधरी ने मंच से कहा कि जो लोग हमें बाहरी कहते हैं, वे पहले खुद को देखें। जनता अब जान चुकी है कि असली बाहरी कौन है और असली जनसेवक कौन।
वादों में उलझी सरकार!
रितु प्रिया ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, लेकिन मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं हुआ।
- महिला सुरक्षा पूरी तरह विफल
 - शिक्षा व्यवस्था जमीनी स्तर पर टूटी
 - रोजगार के वादे सिर्फ भाषणों में सीमित
 
उनका कहना है कि राज्य की महिलाएं अब जाग चुकी हैं और उन्हें बहकाना इतना आसान नहीं है।
गांव-गांव जागरूकता अभियान
रितु प्रिया ने यह भी ऐलान किया कि अब वह गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी। उनके साथ राजद महिला विंग की टीम राज्यभर में अभियान चलाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए विरोधी नारे भी लगे और कार्यकर्ताओं ने चौधरी का जोरदार समर्थन किया।
 
                    _829108739_100x75.png)
_300443291_100x75.png)
_1526448774_100x75.png)

_220789143_100x75.png)