![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/Ola Roadster X Plus, Ola Roadster X Plus_792678697.jpg)
Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक के पास बहुत ही शानदार बाइक है। जो 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है। ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ओला रोडस्टर एक्स प्लस है। इस बाइक की कीमत कितनी है? आइये विस्तार से जानें।
ओला की 4.5kWh वेरिएंट वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 लाख रुपये है। 9.1kWh वेरिएंट की कीमत 1,54,999 लाख रुपये है। ओला की 9.1kWh इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 501 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इस बाइक की गति 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस बाइक को 500 रुपए प्रति माह की कीमत पर चलाया जा सकता है। जिसमें प्रतिदिन 80 किलोमीटर की यात्रा और 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली लागत के आधार पर इसकी गणना की गई है। इस बाइक में 9.1 kWh की बैटरी है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं।
वहीं ओला ने अपने बाइक में फ्लैट केबल की वायरिंग का इस्तेमाल किया है. जो कि इस ई-बाइक के मेंटनेंस को न केवल आसान बनाते हैं बल्कि खराब वायरिंग के चलते किसी भी तरह के ब्रेक खराब होने से भी बचाते हैं।