img

उत्तर प्रदेश: सावन माह की शुरुआत के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा का माहौल देखने को मिल रहा है। इस धार्मिक यात्रा में जहां लाखों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री जैसे तीर्थस्थलों से जल भरकर शिवालयों तक पहुंचते हैं, वहीं इस बार कुछ अलग देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से साजिद और सनी नाम के दो मुस्लिम युवकों ने 151 किलो वजनी कांवड़ उठाकर हर किसी को चौंका दिया है। दोनों युवकों ने न सिर्फ यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया, बल्कि 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ अपने सनातन प्रेम को भी खुले दिल से जाहिर किया।

साजिद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम पहले इंसान हैं, फिर किसी धर्म को मानने वाले। सनातन संस्कृति हमें जोड़ती है, तोड़ती नहीं। हम आस्था से जुड़े हैं, और यही हमारा असली धर्म है।”

वहीं सनी ने कहा, “हमने खुद 151 किलो की कांवड़ तैयार की है। हमारा मकसद केवल शिवभक्ति ही नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि धर्म किसी की पहचान नहीं, इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं।”

दोनों युवकों की यह यात्रा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मान रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इस अनोखी कांवड़ यात्रा को सहयोग दे रहा है।

--Advertisement--