_1849465324.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों रात के समय उड़ते ड्रोन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बरेली के सिरौली कस्बे में इसी डर का असर तब देखने को मिला, जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंचा और उसे ‘ड्रोन चोर’ समझकर मोहल्लेवालों ने घेर लिया। यह पूरा घटनाक्रम न केवल अफवाहों के खतरे को उजागर करता है, बल्कि सामाजिक असुरक्षा के माहौल को भी सामने लाता है।
आधी रात को प्रेमिका के बुलावे पर पहुंचा प्रेमी, मोहल्ले में मचा हड़कंप
घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की है। सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी को घर बुलाया था। युवक चुपचाप मोहल्ले में दाखिल हुआ और किसी की नजरों से बचते हुए युवती के घर तक पहुंच गया। मुलाकात तो हो गई, लेकिन वापसी के वक्त उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया।
जैसे ही युवक मोहल्ले से बाहर निकलने लगा, कुछ लोगों ने उसे देख लिया। इन दिनों इलाके में ड्रोन के जरिए चोरी की आशंका से लोग रात-रात भर जागते हैं, इसलिए अजनबी को देखकर लोगों ने शोर मचा दिया — "ड्रोन चोर भाग रहा है!" देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।
पिटाई के दौरान युवक की गुहार, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
ड्रोन चोर समझकर मोहल्लेवालों ने युवक को घेर लिया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक ने हाथ जोड़कर खुद को निर्दोष बताया और रहम की अपील करता रहा, लेकिन गुस्साई भीड़ पर उसका कोई असर नहीं हुआ। जब मामला बिगड़ने लगा, तो किसी जागरूक नागरिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
करीब दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर पुलिस ने दिलाया राहत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। वहां पूछताछ के बाद सामने आया कि युवक का ड्रोन या चोरी से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और किसी तरह की तहरीर दर्ज न होने की स्थिति में युवक को छोड़ दिया गया।
ड्रोन के खौफ ने बढ़ाई रात की पहरेदारी
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से बरेली और आस-पास के इलाकों में रात को उड़ने वाले ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है और कई मोहल्लों में रात को लोग समूह बनाकर निगरानी कर रहे हैं। इसी सजगता का शिकार यह युवक बन गया, जिसकी प्रेम कहानी एक अफवाह की वजह से हिंसा में बदल गई।
--Advertisement--