img

यदि आप एक सैमसंग गैलेक्सी यूजर हैं और आपको बैटरी को लेकर बहुत ज्यादा इश्यूज रहते हैं तो यह प्रॉब्लम अब आपका सॉल्व करेगी सैमसंग क्योंकि कंपनी ने हाल ही में सभी गैलेक्सी यूजर्स के लिए तीन ऐसे हैक्स बताए जिससे आपके फोन की परफॉर्मेंस फास्ट होगी और साथ ही बैटरी बहुत अमेजिंग काम करेगी।

पहला- प्रोटेक्ट बैटरी फीचर, ये फीचर आपके गैलेक्सी फोन में दिया होता है। आपको सिंपली सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन कर देना है और उसके बाद आप देखेंगे कि आपके फोन की बैटरी पहले के कंपैरिजन काफी अच्छे से काम करेगी। तो किसी भी स्मार्टफोन को हंड्रेड परसेंट तक चार्ज करने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि यह डायरेक्टली इफेक्ट करता है आपकी फोन की बैटरी को। तो ऐसे में ये जो फीचर है अगर आप उसको ऑन कर देते हैं और जब आपका फोन परसेंट तक चार्ज हो जाता है तो उसमें ऑटोमेटिकली आपका फोन जो है वह चार्ज होना बंद हो जाएगा और आपको एक पॉपअप भी आएगा कि आपका फोन जो है वह चार्ज हो चुका है।

दूसरा हैक्स- अगर आप किसी ऐप को यूज नहीं कर रहे हैं या फिर बहुत सारे फोन में आपके ऐप्स हैं तो आप उनको स्लीप मोड में रख सकते हैं। इसके लिए भी आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को इनेबल कर देना है और यह जो फीचर है इसको जब आप ऑन करेंगे तो बहुत ज्यादा आपके फोन की बैटरी को सेव करेगा और आपका फोन अच्छा बैटरी बैकअप देगा।

तीसरा ऑप्शन ये है कि आप अपने फोन की फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को बंद कर दें। जब भी हम अपने फोन में फास्ट चार्जिंग को ऑन करके रखते हैं इससे हमारा फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है और फोन हीट करने लगता है। इससे डायरेक्ट फर्क आता है आपकी बैटरी पर और इससे फोन की जो लाइफ है वह भी कम हो जाती है और आपकी बैटरी हेल्थ भी खराब होती है तो उसके लिए अगर आपको बहुत टाइम से अपने फोन में बैटरी का हीट होने का तो उसे सॉल्व करने के लिए अपने फोन में जाकर फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को बंद कर दें।

 

 

 

--Advertisement--