img

दुनिया की जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.ओ. सत्य नडेला की सैलरी में इस साल बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है। जी हाँ, अब उनकी सालाना कमाई लगभग 9.65 करोड़ डॉलर हो गयी है। ये पिछले साल के मुक़ाबले लगभग 22% ज़्यादा है। ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है, ये उनकी मेहनत और क़ाबिलियत का ही नतीजा है।

सत्य नडेला की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में, ख़ासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में ज़बरदस्त काम किया है। कंपनी ने जिस तरह से AI को अपनाया है, उससे वो आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गयी है।

कंपनी का कहना है कि नडेला और उनकी टीम ने माइक्रोसॉफ्ट को टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नए मुक़ाम पर पहुँचाया है। ये इज़ाफ़ा इसी का इनाम है।

नडेला की सैलरी का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के शेयर्स के रूप में होता है। इससे पता चलता है कि कंपनी के भविष्य को लेकर वो कितने আশ্বস্ত हैं।

आज माइक्रोसॉफ्ट का 'एज़्योर' (Azure) क्लाउड कंप्यूटिंग बिज़नेस भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है और ऐमज़ॉन (Amazon) जैसी बड़ी कंपनी को भी टक्कर दे रहा है।

आपको बता दें कि सत्य नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.ओ. बने थे। तब से लेकर आज तक, उन्होंने कंपनी को एक नई पहचान दी है। आज माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ़ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ही नहीं, बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग, गेमिंग और प्रोफेशनल नेटवर्किंग जैसे कई क्षेत्रों में दुनिया पर राज कर रही है।