_116935146.png)
Up Kiran Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आराम से घूमने निकल पड़े, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। लेकिन अब, जब मामला तूल पकड़ चुका है और दोनों सलाखों के पीछे हैं, तो जमानत के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं।
हत्या की दिल दहला देने वाली साजिश
तीन मार्च की रात इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पहले उसे बेहोश किया, फिर उसके सीने में चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। यहीं नहीं रुके, हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए। सिर और दोनों हाथ अलग कर दिए गए।
चार मार्च को इन दोनों ने एक नीला ड्रम खरीदा, शव को उसमें डाला और ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया ताकि कोई बदबू न आए और साक्ष्य मिट जाए।
शिमला-मनाली की ट्रिप और जन्मदिन सेलिब्रेशन
हत्या के महज कुछ घंटों बाद ही ये दोनों शिमला, मनाली और कसौल की सैर पर निकल पड़े। इतना ही नहीं, 11 मार्च को मनाली में साहिल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। सौरभ की लाश ड्रम में बंद थी और कातिल सैर-सपाटे में मस्त थे।
18 मार्च को हुआ खुलासा
17 मार्च को ये दोनों मेरठ लौटे और 18 मार्च को मुस्कान ने हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब जमानत की गुहार
बुधवार को मुस्कान दो अन्य महिला कैदियों के साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से मिलने पहुंची। हाथ जोड़कर रोते हुए उसने कहा कि हमारी जमानत करा दो। साहिल भी फूट-फूट कर रोया। जेल अधीक्षक ने सरकारी अधिवक्ता से बात करने की सलाह दी।
सरकारी अधिवक्ता रेखा जैन ने उनकी जमानत याचिका में दलील दी कि हत्या के काफी समय बाद FIR दर्ज हुई और कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। लेकिन पुलिस ने साफ तौर पर इस आधार पर जमानत का विरोध किया है।
--Advertisement--