राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के गांव में नसरूल्ला नाम के शख्स से मिलने पहुंची अंजू 20 अगस्त को भारत लौटेंगी। अंजू के पास पाकिस्तान का 30 दिनों का वीजा है और उसकी समाप्ति 20 अगस्त को हो रही है। तभी वह पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होगी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अंजू और नसरूल्ला की फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। तब से दोनों बातचीत करने लगे थे। फिर फोन नंबर भी शेयर हुए तो वॉट्सएप पर बातें होने लगीं।
पाक मीडिया में कहा गया था कि कुछ दिनों में अंजू और उसकी सगाई होगी। फिर अंजू भारत लौट जाएगी। यही नहीं, दावा किया गया था कि अंजू एक बार फिर से पाकिस्तान आएंगी, तब दोनों शादी कर लेंगे। हालांकि अब खुद नसरुल्ला ने पाक मीडिया के दावों को गलत बताया है। नसरुल्ला ने बताया कि अंजू सिर्फ उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान आई हुई हैं।
नसरुल्ला ने कहा कि उनकी अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कलूर गांव में हुआ था और वो राजस्थान के अलवर में रहती हैं। नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। पेशावर से लगभग 300 किलोमीटर दूर कुलसुम गांव से फोन पर नसरुल्ला ने कहा कि अंजू पाकिस्तान आई हुई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही उसने कहा कि 20 अगस्त को वीजा समाप्ति होने पर अपने देश लौट जाएगी।
आपको बता दें कि अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा सूबे के कबायली जिले की ऊपरी दीर में नसरूल्ला से मिलने आई है।
--Advertisement--