img

शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम मजीठिया ने भगवंत मान सरकार पर तंज कसते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य के दिल्ली मॉडल पर सवाल उठाए हैं. मजीठिया ने मेरिटोरियस स्कूल घाबदस में खराब खाना खाने से लगभग 73 छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर सरकार को घेरा और कहा कि भगवंत मान जी आप नहीं जानते पर हमारा सिर शर्म से झुक रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल की लड़कियों को ब्रेड में खाने के लिए कीड़े, स्टील के तार और पॉलिथीन के लिफाफे दिए जाते थे.

मजीठिया ने ट्वीट कर कहा कि खून की उल्टियां कर रही बेटियों को अपने माता-पिता को फोन न करने दें...उल्टा उन्हें बहाने बनाने का दोषी बनाएं...विरोध करने पर भी बच्चों की बात न मानें...यही है दिल्ली मॉडल .इसे लागू करना था भगवंत मान जियो... भगवान पंजाब को तुम्हारे चंगुल से बचाए.... भगवान भूल जाएंगे कि आप कहां जाएंगे... याद रखें कि भगवान के घर देर है, भले ही अंधेर नही।

बता दें कि मेरिटोरियस स्कूल घाबदस में खराब खाना खाने से करीब 73 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें सिविल अस्पताल और पीजीआई घबदस में भर्ती कराया गया। छात्रों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की। इनमें अधिकतर छात्राएं हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना.

 

--Advertisement--