Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, आज हिंदी सिनेमा का एक सुनहरा अध्याय हमेशा के लिए बंद हो गया है। हम और आप तो धर्मेंद्र जी को एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर जानते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए तो वो परिवार से भी बढ़कर थे। 24 नवंबर की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है क्योंकि इसी दिन हमारी और आपकी चहेती 'जय और वीरू' की जोड़ी टूट गई।
'शोले' को आए 50 साल हो गए, लेकिन अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती थीं। कल जब धर्मेंद्र जी ने लंबी बीमारी के बाद आखिरी सांस ली, तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन का दिल भी बुरी तरह टूट गया। जब धर्मेंद्र जी अस्पताल में थे, तब बिग बी की घबराहट साफ दिख रही थी, उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर 'ब्लैंक' यानी खाली पोस्ट किए थे, जैसे उनके पास अल्फाज़ ही नहीं बचे थे।
"वो अपनी मिट्टी की खुशबू साथ लाए थे..." : अमिताभ का भावुक पत्र
अपने जिगरी यार के जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर (अब X) पर अपने दिल का दर्द बयां किया। उनका यह पोस्ट पढ़कर किसी का भी गला भर आएगा। उन्होंने लिखा:
"...एक और शूरवीर, एक और दिग्गज हमें छोड़कर चला गया। वो स्टेज खाली कर गए... और पीछे छोड़ गए एक ऐसी खामोशी जिसका दर्द बर्दाश्त नहीं होता।
धरम जी... महान सिर्फ अपनी उस मजबूत काया और पर्सनैलिटी के लिए नहीं थे, बल्कि अपने बड़े दिल और सादगी के लिए महान थे। वो पंजाब के उस गांव की मिट्टी की महक अपने साथ लाए थे, जहां से वो आए थे। उन्होंने शोहरत की बुलंदियां छुईं, लेकिन अपना असली स्वभाव कभी नहीं छोड़ा।
इन सालों में फिल्म इंडस्ट्री बदली, हम सब बदले, लेकिन वो नहीं बदले... उनकी वो प्यारी मुस्कान, वो अपनापन, जो भी उनसे मिलता, वो गर्वाहट महसूस करता था। हमारे बीच ऐसी सादगी बहुत दुर्लभ है। अब मेरे आसपास की हवा खाली-सी लग रही है... एक ऐसा खालीपन, जो शायद अब कभी नहीं भरेगा। मेरी प्रार्थनाएं।"
एक भावुक संयोग: नाना का दोस्त और नाती का साथ
इसे कुदरत का अजीब खेल ही कहेंगे। जिस दिन (24 नवंबर) धर्मेंद्र जी का निधन हुआ, उसी दिन उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) का ट्रेलर भी रिलीज हुआ। और सबसे भावुक करने वाली बात यह है कि इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं।
सोचिए, अमिताभ बच्चन पर क्या गुजर रही होगी—एक तरफ उनका सबसे पुराना दोस्त दुनिया छोड़ गया, और दूसरी तरफ उसी दोस्त की आखिरी निशानी उनके नाती के साथ स्क्रीन पर आ रही है। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ, अभिषेक और खुद अगस्त्य नंदा वहां मौजूद थे। उनकी आंखों में एक पिता, एक दादा और एक दोस्त को खोने का गम साफ देखा जा सकता था।
धर्मेंद्र जी अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं—दो पत्नियां, छह बच्चे और 13 पोते-पोतियां। लेकिन सिनेमा के लिए वो हमेशा हमारे 'ही-मैन' और अमिताभ के लिए हमेशा उनके 'वीरू' रहेंगे।




