इलेक्शन आने वाले हैं और झारखंड में सियासी उठापटक खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही है। जेएमएम से अब सीता सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया है। सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं। उनके पति दुर्गा सोरेन की मौत हो चुकी है। दुर्गा सोरेन हेमंत सोरेन के बड़े भाई थे।
दरअसल शिबू सोरेन के तीन बेटे थे दुर्गा सोरेन, बसंत सोरेन और हेमंत सोरेन। दुर्गा सोरेन झारखंड के लिए आंदोलन में अपने पिता के साथ एक्टिव थे, मगर 2009 में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी सीता सोरेन भी राजनीति में एक्टिव थीं और जामा सीट से विधायक थीं। अब उन्होंने विधानसभा सदस्यता और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। उनको झारखंड के भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सदस्यता दिलाई।
एक तरफ उनके इस्तीफे से जेएमएम में खलबली मची है, वहीं दूसरी तरफ सीता सोरेन के इस्तीफे के वजहों पर भी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीता सोरेन ने शिबू सोरेन को ईमेल करके इस्तीफा दिया और इसी के साथ इसकी वजह भी बताई।
सीता सोरेन ने लिखा कि शिबू सोरेन ने हम सबको एकजुट रखने की कोशिश की मगर इसमें वे विफल रहे। मुझे अभी पता चला है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश हो रही है। मैं काफी दुखी हूं। मैंने फैसला लिया है कि मुझे जेएमएम और इस परिवार को छोड़ना होगा। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। निवेदन है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। इसके अलावा सीता सोरेन ने लगातार उपेक्षा होने का भी आरोप लगाया।
--Advertisement--