img

Up Kiran, Digital Desk: बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक अरब सागर की तरफ से आए हल्के बादल पूर्वांचल के ऊपर से निकल गए। इन बादलों में बारिश की कोई संभावना नहीं थी इसलिए नमी भी नहीं आई। सुबह वाराणसी, सोनभद्र और मीरजापुर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। नौ बजे के बाद ही धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली और सड़कों किनारे, छतों पर धूप सेंकते नजर आए। स्कूल जाते बच्चे और सुबह की शिफ्ट में काम पर निकले मजदूर सबसे ज्यादा परेशान दिखे।

तापमान में मामूली उछाल, गलन बरकरार

बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य यानी 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। बादलों के असर से न्यूनतम पारा एक डिग्री तक चढ़ा लेकिन दिन चढ़ते ही ठंडक फिर हावी हो गई। हवा में नमी 56 से 77 प्रतिशत के बीच रही जिससे गुनगुनी धूप के बावजूद शरीर में सीलन का अहसास बना रहा।

पहाड़ों पर बर्फबारी घटी, मैदानों में असर दिखा

इस हफ्ते हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी में कमी आई है। नतीजतन मैदानी इलाकों में चलने वाली बर्फीली हवाएं कमजोर पड़ीं और गलन पर थोड़ा ब्रेक लगा। लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। अगले कुछ दिनों में तापमान फिर गिरेगा और न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे चला जाएगा। इससे पखवारे भर में पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

अगले सप्ताह कोई बड़ा बदलाव नहीं

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है। अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट संभव है जिससे दिन में भी ठंडक बढ़ेगी। कुल मिलाकर अगले हफ्ते मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा। लोगों को अभी से गर्म कपड़े निकालकर तैयार रखने की सलाह दी जा रही है क्योंकि जल्द ही सुबह-शाम कंपकंपी वाली ठंड फिर दस्तक देगी।