Up kiran,Digital Desk : शनिवार शाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने फिल्म का छोटा सा टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर फैंस और सेलेब्स दोनों ही एक्साइटेड हो गए।
आर्यन खान का रिएक्शन – ‘बाप!’
शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस टीजर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में बस लिखा – ‘बाप’। इस छोटे से शब्द में ही उनके फिदा होने का अंदाज़ साफ झलक रहा है। आर्यन ने जाहिर किया कि उनके पापा का अंदाज और यह टीजर दोनों ही कमाल के हैं।
सुहाना खान ने साझा किए सेलेब्स के रिएक्शन
शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने ओरी, शनाया कपूर और कई अन्य सेलेब्स के रिएक्शंस को भी री-शेयर किया। सुहाना खुद फिल्म ‘किंग’ में अहम किरदार निभा रही हैं और उनके फैंस को उनके अभिनय का भी बेसब्री से इंतजार है।
करण जौहर भी हुए फैन
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने टीजर पर रिएक्ट करते हुए लिखा – “इंटरनेट ब्रोक हो जाएगा। भाई तुमने तो किल कर दिया।” करण जौहर का अंदाज़ देखकर साफ है कि फिल्म ‘किंग’ उनके लिए भी बेहद स्पेशल है।
फिल्म ‘किंग’ का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसके छोटे से क्लिप ने ही दर्शकों और सेलेब्स को काफी एक्साइटमेंट दे दी है। शाहरुख खान के अंदाज, फैन रिएक्शंस और परिवार की प्रतिक्रियाओं ने इस रिलीज के माहौल को और रोमांचक बना दिया है।
_1720548842_100x75.png)
_1479608777_100x75.png)
_1157478640_100x75.png)
_392860009_100x75.png)
_279883181_100x75.png)