img

Up Kiran, Digital Desk: महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए सह-मेजबान श्रीलंका ने अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी ऑलराउंडर चमारी अथापथु टीम की कमान संभालेंगी. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा.

टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बल्लेबाजी में चमारी को हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षिका सिल्वा और अनुष्का संजीवनी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा, वहीं टीम में कुछ नए और युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है.

5 खिलाड़ी करेंगी वर्ल्ड कप में डेब्यू

इस बार श्रीलंका ने युवा ओपनर विश्मी गुनारत्ने, गेंदबाज देवमी विहंगा और मल्की मदारा जैसी युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताया है. इनके अलावा कविशा दिलहारी और इमेशा दुलानी भी पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी. ऑफ-स्पिनर इनोशी फर्नांडो को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रखा गया है.

भारत के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

श्रीलंका महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में मेजबान भारत के खिलाफ करेगा.

इसके बाद, टीम कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 4, 11, 14 और 17 अक्टूबर को क्रमशः defending champions ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

अपने लीग चरण के आखिरी मुकाबलों में, श्रीलंका 20 अक्टूबर को नवी मुंबई में बांग्लादेश से और 24 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से टकराएगा.

2022 में नहीं खेल पाया था वर्ल्ड कप

यह टूर्नामेंट श्रीलंका का सातवां महिला वनडे वर्ल्ड कप होगा. आपको बता दें कि श्रीलंका 2022 में न्यूजीलैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था. इस बार टीम ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की स्टैंडिंग्स में पांचवें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की.

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले, श्रीलंका 25 और 27 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच भी खेलेगा.

श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसिनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वत्सला, इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदनी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या.