Up Kiran, Digital Desk: भारत और श्रीलंका के बीच रिश्ते सिर्फ सियासत और व्यापार तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अब शिक्षा के क्षेत्र में भी ये और गहरे हो रहे हैं. इसी सिलसिले में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हारिनी अमरसूर्या ने शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीएम श्री स्कूल (सर्वोदय को-एड विद्यालय) का दौरा किया. इस दौरे का मकसद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुए बदलावों, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और नए टीचिंग मॉडल को करीब से समझना था.
उनके साथ दिल्ली की शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहीं, जिन्होंने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री को स्कूल में चल रही गतिविधियों और शिक्षा मॉडल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी.
क्या है दिल्ली के स्कूलों में ऐसा खास: श्रीलंकाई पीएम ने स्कूल में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि कैसे दिल्ली के सरकारी स्कूल आज प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. उन्हें स्कूल में मौजूद आधुनिक सुविधाओं, जैसे- डिजिटल क्लासरूम, लैब और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बने "हार्ट-टू-हार्ट लाउंज" और "स्ट्रेस बस्टर रूम" के बारे में बताया गया.
इस दौरे में सीएम श्री स्कूल मॉडल की खास तौर पर चर्चा हुई. यह केंद्र सरकार की एक पहल है, जिसका मकसद देश के स्कूलों को 21वीं सदी के लिए तैयार करना है, जहां बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल लर्निंग और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है.
भारत-श्रीलंका के बीच बनेगा ‘एजुकेशन ब्रिज: यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं था, बल्कि इसके गहरे मायने हैं. दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई. एक "दिल्ली-कोलंबो एजुकेशन ब्रिज" बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया इस ब्रिज का मकसद दोनों देशों के बीच छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करना है, ताकि वे एक-दूसरे की शिक्षा प्रणाली से सीख सकें.
बातचीत में टीचर ट्रेनिंग, वोकेशनल एजुकेशन (यानी हुनरमंद बनाने वाली पढ़ाई) और स्कूलों में सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी.
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के इस दौरे से यह साफ है कि भारत का शिक्षा मॉडल अब दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, और श्रीलंका भी इससे सीखकर अपनी शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना चाहता है.
_970174604_100x75.png)
_393558412_100x75.png)
_1530851515_100x75.png)
_206971855_100x75.png)
_488948723_100x75.png)