_1544653241.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कहने को तो राज्य सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है, मगर ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग तस्वीर बयां कर रही है। खाद के इंतज़ार में लाइन में लगे किसानों पर पुलिस ने न सिर्फ लाठियां बरसाईं, बल्कि उन्हें जानवरों की तरह दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने किसानों और विपक्षी दलों में गुस्से की लहर दौड़ा दी है।
खाद लेने आए किसान, पुलिस का डंडा पड़ा भारी
गुरुवार को सीतापुर जिले के एक केंद्र पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे। इस दौरान अचानक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के नाम पर अन्नदाताओं पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रामीण किसान डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं और खाकी वर्दी वाले सिपाही उन पर बेदरदी से डंडे बरसा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि खाद की कमी की वजह से घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है और अक्सर स्टॉक खत्म होने से कई किसान खाली हाथ लौट जाते हैं। ऐसे में जब किसानों ने आवाज़ उठाई तो उन्हें “सिस्टम” से खाद देने की जगह पुलिस की बर्बरता झेलनी पड़ी।
सरकार के दावों पर सवाल
यूपी सरकार और कृषि विभाग लगातार यह दावा करते रहे हैं कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। लेकिन सीतापुर का यह वीडियो सरकार के दावों पर सवाल खड़े करता है। किसानों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं।
सीतापुर में खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने बर्बर लाठियां बरसाईं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 21, 2025
किसान अपने हक के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन सरकार ने उन्हें खाद की जगह डंडे थमा दिए।
भाजपा सरकार किसानों के पसीने की कीमत नहीं समझती, उसे सिर्फ जुमले गढ़ने और किसानों को छलकर सत्ता सुख भोगने में मज़ा आता है।
यह… pic.twitter.com/XuZkVAH6oa
विपक्ष का हमला
कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – “किसानों को खाद की जगह डंडे दिए जा रहे हैं। योगी सरकार का असली चेहरा यही है। भाजपा किसानों के पसीने की कोई कदर नहीं करती। किसानों को छलना और सत्ता सुख भोगना ही इनकी असल नीति है।”
--Advertisement--