_923972553.png)
Up Kiran, Digital Desk: बिहार की राजनीति इन दिनों अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर खूब गरमा गई है। आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं ने सरकार की मुश्किलें तो बढ़ाई ही हैं, साथ ही विपक्ष को भी सत्ताधारी गठबंधन पर निशाना साधने का नया मौका दे दिया है। अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अपनी चिंता खुलकर जाहिर की है।
‘कोई भी बम फेंक सकता है, गोली चला सकता है’
एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि जिस हालात में बिहार पहुंच गया है, उसमें अब नेता तक महफूज नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर जनता दरबार लगाता हूं, वहां कोई भी कभी भी बम फेंक सकता है या गोली चला सकता है। जब हमारे जैसे नेताओं की हालत ऐसी है तो आम लोगों के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।” तेज प्रताप के मुताबिक राजधानी पटना के वीआईपी इलाकों में भी गोलियों के खोखे मिल जाते हैं, फिर आम इलाकों की तो बात ही क्या!
रोजगार से सुधरेगी स्थिति
तेज प्रताप ने कहा कि अपराध पर काबू पाने के लिए सबसे जरूरी है कि बेरोजगारी पर चोट की जाए। उनका मानना है कि अगर नौजवानों को काम मिलेगा तो अपराध की तरफ उनका झुकाव कम होगा। “रोजगार होगा तो बदमाशों की जमात अपने आप खत्म हो जाएगी। बाहर के लोग भी बिहार में आने से डरते हैं। उन्हें लगता है कहीं कोई हमला न हो जाए, क्योंकि यहां तो गोलियां चलती रहती हैं।” तेज प्रताप का यह बयान सीधे-सीधे नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
‘यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी’
तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और मुख्यमंत्री अब हालात संभाल पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि सरकार अब बेलगाम हो चुकी है और आने वाले चुनाव के बाद ये गठबंधन ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है। उनके मुताबिक प्रशासन के कई लोग भी अपराध पर लगाम लगाने की बजाय मिलीभगत में लगे हैं।
--Advertisement--