
Up Kiran, Digital Desk: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख देखने को मिला. दुनियाभर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते निवेशकों में उत्साह बना रहा, जिसका असर मेटल और टेलीकॉम शेयरों की खरीदारी पर साफ दिखा.
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,207.17 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 81,251.99 का उच्चतम और 80,649.57 का न्यूनतम स्तर छुआ, जिसमें 602.42 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा.
बीएसई पर कुल 2,710 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,490 शेयरों में गिरावट रही और 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 57.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ.
साप्ताहिक आधार पर भी बाजार में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स में 780.71 अंक (0.97%) और निफ्टी में 239.55 अंक (0.97%) की साप्ताहिक बढ़त हुई.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "एक सीमित दायरे में कारोबार के बाद, बाजार मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में लाभ के चलते सकारात्मक रूप से बंद हुआ. अक्टूबर में संभावित फेड रेट में कटौती की उम्मीद, डॉलर में नरमी और बेस मेटल की स्थिर कीमतों ने मेटल सूचकांकों में रैली को बढ़ावा दिया."
उन्होंने आगे कहा, “सुधारों, अच्छे मानसून और महंगाई में नरमी के चलते कंजम्पशन स्टॉक्स में भी हलचल है, जिससे डिस्पोजेबल आय बढ़ने से मांग में भी इजाफा हो रहा है.”