_1888667347.png)
Up Kiran, Digital Desk: हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं साथ रहना चाहते हैं; ये शब्द हैं उन दो लड़कियों के जिन्होंने समाज की बंदिशों और परिवार की नकारात्मक सोच के बावजूद एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। यूपी के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में यह कहानी दो सहेलियों की है जो प्यार के लिए अपने घरों से निकल पड़ीं।
जब दोस्ती ने लिया प्यार का रूप
बिजनौर के एक गांव में रहने वाली दो लड़कियां बचपन से एक-दूसरे की सहेली थीं। उनमें से एक युवती ने कठिन हालात में अपने घर की जिम्मेदारी उठाई। पिता की मौत के बाद उसने बेटे की तरह घर संभाला। पेट्रोल पंप पर काम किया ई-रिक्शा चलाया और मां-बेहनों की परवरिश की। इसी संघर्ष के दौरान उसकी नज़दीकियां अपनी सहेली से बढ़ीं। साथ रहना साथ हँसना साथ रोना — यही रिश्ता अब प्यार में बदल गया।
पुलिस थाने पहुंचीं और मांगी शादी की अनुमति
तीन दिन पहले दोनों सहेलियां अफजलगढ़ थाने पहुंचीं और पुलिस से शादी की अनुमति मांगी। चूंकि दोनों बालिग थीं पुलिस ने कानूनी तौर पर उन्हें रोकने से इनकार कर दिया। दोनों ने थाने में स्पष्ट कहा कि वे एक-दूसरे से प्रेम करती हैं और साथ रहना चाहती हैं। अब वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं।
मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस बीच एक युवती की मां ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। हालांकि एसओ सुमित राठी ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
--Advertisement--