img

(कॉलेजियम नियुक्ति)

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीन जजों की संख्या और बढ़ गई है। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और जस्टिस संदीप मेहता को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब जजों के सभी खाली पद भर गए हैं। कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 नवंबर को उनके नामों की सिफारिश की थी। इसके चलते कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीनों जजों की नियुक्ति की घोषणा की। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में नियुक्त किया गया है।

--Advertisement--