नक्सल से प्रभावित झारखंड के शहर लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह है। अब गांव वालों में नक्सलियों का डर खत्म हो गया है। लोकसभा इलेक्शन का बिगुल बजने के बाद जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहले दहशत का माहौल रहता था, वहीं अब वोटरो का उत्साह चरम पर दिख रहा है। ये नजारा लातेहार जनपद के गारू, महुआडांड़ आदि प्रखण्डों के गांवों में दिखाई दिया है।
दरअसल लातेहार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्सन के बाद मतदान बहिष्कार के नारे गूंजने लगते थे। नक्सली गांव-गांव घूमकर लोगों को डराते थे कि वोट देने वालों का बुरा हाल करेंगे। नक्सली धमकी के चलते गांव के लोग दहशत में रहते थे और मतदान करने से कतराते थे। पर बीते कई वर्षों में जिस तरह से पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है, इससे नक्सलियों का प्रभाव बहुत हद तक खत्म हो गया।
गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों से ग्रामीण वोट देने के लिए निकलने लगे थे। इस बार तो गांव वालों का उत्साह चरम पर है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों द्वारा गांव वालों के बीच बनाये गये सुरक्षा के माहौल से ग्रामीण अब बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसी का परिणाम है कि लोकसभा इलेक्शन में मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों का उत्साह आसमान छू रहा है।
--Advertisement--