img

पंजाब में एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, फिरोजपुर स्थित तहसील जीरा के गांव बहारवाला में मेला देखकर लौट रहे दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को बुरी हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मृतक बच्चे के पिता संजय कुमार निवासी बांदा यूपी के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि वह गांव जीरा स्थित भट्ठे पर कार्य करता है। उन्होंने बताया कि गांव में मेला लगा हुआ है. वहां से उसके चचेरे भाई का बेटा रोशन (7) और शिवा (5) खाना-पीना लेकर लौट रहे थे। जब वे हदरोड़ी के नजदीक से गुजरने लगे तो हदरोड़ी में खड़े कुत्तों ने दोनों बच्चों को बुरी तरह से नोच कर जख्मी कर दिया।

रोशन को कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया था. कुत्तों ने उसका एक पैर बुरी तरह खा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक राहगीर ने शिवा को कुत्तों से बचाया।

बड़े घावों के कारण शिव को पहले जीरा के सिविल अस्पताल में लाया गया और बाद में उसकी हालत खराब देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

गांव के लोगों ने बताया कि हदरोड़ी इलाके में कई कुत्ते हैं जो खूंखार हैं. ये कुत्ते बड़े लोगों को भी घेर कर काट लेते हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार और जिला प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

--Advertisement--