
कई बार फिल्मों से जुड़ी उम्मीदें इतनी ऊंची होती हैं कि नाकामी का असर लंबे वक्त तक बना रहता है। कुछ फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं, वहीं कुछ बिना शोर के आई और चली गईं। एक ऐसी ही फिल्म रही अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर द लेडी किलर, जो बड़े बजट, बड़े सितारों और क्राइम थ्रिलर जैसी दिलचस्प शैली के बावजूद दर्शकों को अपनी तरफ खींच नहीं सकी।
रिलीज के बाद सिनेमाघरों में सन्नाटा
इस फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब यह 2023 में रिलीज हुई तो थिएटर लगभग खाली रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन भारत में महज 293 टिकट बिके थे। यह आंकड़ा किसी भी फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक माना जाता है, खासकर तब जब फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये हो।
बिना क्लाइमैक्स के रिलीज
फिल्म को लेकर सबसे बड़ा विवाद यह रहा कि इसे बिना क्लाइमैक्स के ही सिनेमाघरों में उतार दिया गया। ना कोई प्रमोशन, ना कोई प्रचार और ना ही कोई रिलीज से जुड़ी योजना। फिल्म को लेकर दर्शकों को पहले से कोई जानकारी नहीं थी, और नतीजा यही हुआ कि फिल्म दर्शकों के बीच पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई।
महज ₹60 हजार की कमाई
द लेडी किलर ने बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹60 हजार की कमाई की, जो कि अपने बजट के मुकाबले बेहद शर्मनाक आंकड़ा है। यह आंकड़ा भारतीय फिल्म इतिहास में शायद ही कभी देखने को मिला हो। यह बजट का मात्र 0.0001 प्रतिशत हिस्सा है, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल करता है।
कौन थे फिल्म के पीछे
फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया था और कहानी उन्होंने पवन सोनी और मयंक तिवारी के साथ मिलकर लिखी थी। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े नाम होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकाम रही।
OTT रिलीज से भी नहीं मिला फायदा
इस फिल्म के लिए पहले से ही नेटफ्लिक्स के साथ एक डील हुई थी, लेकिन फिल्म के नतीजों को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने यह डील रद्द कर दी। सिनेमाघरों में फिल्म को केवल 12 शो दिए गए, जिनमें पहले दिन ₹38 हजार और बाद में ₹22 हजार का कलेक्शन हुआ। आखिरकार यह फिल्म यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई, जहां अब यह मुफ्त में देखी जा सकती है।
क्या कहता है ये उदाहरण?
द लेडी किलर एक ऐसी मिसाल है जो बताती है कि सिर्फ बड़े सितारे और बड़ा बजट ही फिल्म को सफल नहीं बना सकते। एक ठोस स्क्रिप्ट, सही प्लानिंग और समय पर प्रमोशन जरूरी होता है। वरना करोड़ों का निवेश कुछ ही घंटों में बर्बाद हो सकता है।