कोविड-19 आपदा को लगभग चार साल हो गए हैं. ये महामारी भी पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। इसके बावजूद G 20 शिखर सम्मेलन पर कोरोना के बादल मंडराने लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। अब स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसकी सूचना खुद सांचेज ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मगर मैं भारत नहीं आ पाऊंगा. सांचेज़ ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस करेंगे।
बाइडेन के साथ जिल बाइडेन को भारत आना था. जिल और जो बिडेन का कोरोना टेस्ट किया गया। उनकी रिपोर्ट 5 अगस्त को आई थी. इसमें जो बिडेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि जिल कोरोना से संक्रमित थीं। इसके परिणामस्वरूप वह डेलावेयर निवास में रह रही हैं। इसलिए जो बाइडेन भारत आने के लिए निकल पड़े हैं.
--Advertisement--