
बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद में स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्चा घायल हो गया। एक जख्मी बच्चे का इलाज करते टाइम डॉक्टर से गलती से बच्चे के पैर में सुई छूट गई। इसके बाद बच्चे के पैर में दर्द बढ़ने लगा और धीरे-धीरे उसका पैर सड़ने की स्थिति में पहुंच गया। पैरेंट्स ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल पर पेड़ गिरने से कई छात्र जख्मी हो गए थे। घायल बच्चों को आनन फानन उपचार के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इस बार घायल लड़के मोहम्मद शाहनवाज की मरहम पट्टी करते वक्त लड़के के पैर में सुई छूट गई और उस पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया, जिससे लड़के की हालत काफी बिगड़ गई। जब बच्चे का दर्द बढ़ा तो परिजन उसे लेकर पटना के पीएमसीएच पहुंचे।
घरवालों ने बच्चे को मुजफ्फरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां एक्स-रे के दौरान बच्चे के पैर में सुई लगी मिली। इसके बाद वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और किसी तरह लड़के का पैर कटने से बचा लिया और सही वक्त पर लड़के का उपचार मुमकिन हो सका।
इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है। बच्चे की सर्जरी के दौरान उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाने के दौरान सुई पैर में ही रह गयी। हालांकि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।