Up Kiran, Digital Desk: रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जज साहब का मोबाइल फोन चोरी हो गया और चोरों ने देखते-देखते उनके बैंक खाते से ढाई लाख से ज्यादा रुपये गायब कर दिए।
दरअसल ये जज खूंटी जिले में तैनात हैं। सोमवार को वो धुर्वा सेक्टर-2 की सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे थे। भीड़ का फायदा उठाकर किसी शातिर चोर ने उनकी जेब से फोन खींच लिया। जज साहब को जब तक पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चोरी के महज कुछ मिनट बाद ही उनके फोन से दो बार ऑनलाइन पैसे निकाले गए। पहली बार 1.80 लाख और दूसरी बार 1.08 लाख रुपये। कुल मिलाकर 2 लाख 88 हजार रुपये साफ। पैसा कहां गया अभी इसका कोई पता नहीं चला है।
जज साहब तुरंत जगन्नाथपुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस वाले बता रहे हैं कि आजकल ऐसे चोर बहुत सक्रिय हैं। भीड़ वाली जगहों पर फोन चुराते हैं और अगर फोन अनलॉक रह जाए या ओटीपी अपने आप आ जाए तो मिनटों में खाता खाली कर देते हैं।
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)