img

Up Kiran, Digital Desk: त्यौहारों से ठीक पहले, सरकार ने आम आदमी को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. GST काउंसिल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ों और सीमेंट पर टैक्स की दरें घटा दी हैं, जिससे ये सामान अब सस्ता हो जाएगा. इस खबर के आते ही शेयर बाज़ार में इन चीज़ों को बनाने वाली कंपनियों (FMCG और सीमेंट) के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया.

यह फैसला 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा. माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के आर्थिक असर को कम करने और घरेलू खर्च को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.

अब क्या-क्या होगा सस्ता?

इस फैसले का सबसे ज़्यादा फायदा मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलने की उम्मीद है. चलिए देखते हैं कौन सी चीज़ें सस्ती होने वाली हैं:

खाने-पीने का सामान: मक्खन, घी, ड्राई फ्रूट्स, पनीर, खजूर, जैम, नारियल पानी, नमकीन, बिस्कुट, और आइसक्रीम जैसी कई चीज़ें, जिन पर पहले 12% या 18% टैक्स लगता था, अब सिर्फ 5% के दायरे में आ जाएंगी.

घर का सामान: टूथ पाउडर, फीडिंग बोतल, बर्तन, छाता, साइकिल, और कंघे जैसी चीज़ें भी 12% से घटकर 5% टैक्स स्लैब में आ गई हैं.

पर्सनल केयर: शैम्पू, टेलकम पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन, और हेयर ऑयल जैसी रोज़ इस्तेमाल होने वाली चीज़ें भी 18% से सस्ती होकर 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं.

मिडिल क्लास के सपने: AC और वॉशिंग मशीन जैसे सामान पर भी टैक्स कम किया गया है.

सीमेंट: घर बनाना भी अब सस्ता हो सकता है क्योंकि सीमेंट पर भी टैक्स कम किया गया है.

शेयर बाज़ार में दिखी बहार

GST घटाने की खबर से बाज़ार झूम उठा. ब्रिटानिया, डाबर, कोलगेट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में 7% तक का उछाल आया. इसी तरह, ब्लू स्टार और व्हर्लपूल जैसी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली कंपनियों और अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और ACC जैसी सीमेंट कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए.

सरकार के इस कदम से जहाँ एक तरफ कंपनियों और निवेशकों में खुशी की लहर है, वहीं आम आदमी भी उम्मीद कर रहा है कि इस कटौती का फायदा जल्द ही बाज़ारों में दिखने लगेगा और उनकी जेब पर बोझ कुछ कम होगा.