भले ही मशहूर धाम केदारनाथ में रील बनाने पर मनाही हो, मगर इसके बावजूद लोग हाथ जोड़े कम और फोन पकड़े ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। स्थिति ये है कि मंदिर परिसर में भक्ति कम और रील ज्यादा बन रही है। पाबंदी होने के बावजूद मंदिर परिसर में खूब बन रही है। इस पर पुजारियों ने आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि वीडियो बनाने से नहीं धाम में भक्ति करने से फायदा मिलता है। केदारनाथ मंदिर परिसर में रील समेत अन्य वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह सभी जानते हैं। बावजूद इसके यहां खूब वीडियो बनाई जा रही है।
आलम यह है कि धाम में भक्ति कम और रील ज्यादा बनाई जा रही है। इतना ही नहीं भीड़ का फायदा उठाकर कई भक्त मंदिर के भीतर भी मोबाइल फोन ले जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहे हैं। मोबाइल के प्रचलन पर केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवलिंग ने आपत्ति जताई है।
--Advertisement--